उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः लॉकडाउन में बंद पड़े स्कूल से लाखों रुपये के सामान की चोरी

लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित राजकीय विद्यालय में लाखों की चोरी कर चोर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

robbery in school.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : May 27, 2020, 6:01 PM IST

मथुराःजिले के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित राजकीय विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान पार कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव ने बंद पड़े विद्यालय को साफ करने के लिए सफाई कर्मचारी को स्कूल भेजा.

जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के दंघेटा गांव स्थित राजकीय विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने प्रधानाचार्य कक्ष में रखा हुआ लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुई थी तभी से सारे शिक्षक और उनकी ड्यूटी बाहर लगी हुई थी.

उन्होंने बताया कि विद्यालय में कोई कर्मचारी और नाइट गार्ड नहीं है. एक सफाई कर्मचारी को प्राइवेट तौर पर रखा हुआ है, जिसे विद्यालय की सफाई और पौधों में पानी डालने के लिए भेजा गया था.

प्रधानाचार्य ने बताया कि, कर्मचारी ने ही फोन करके सूचना दी थी कि कक्ष का ताला टूटा हुआ पड़ा था. मौके पर पहुंच कर देखा कि एलईडी स्क्रीन, डीवीआर, कैमरा, स्पीकर, प्रिंटर, प्रोजेक्ट लगभग ढाई लाख के आसपास का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details