उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: चोरों ने बंद फ्लैट को बनाया निशाना, चोरी के बाद लगाई आग

प्रदेश में आए दिन चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. मथुरा में चोर एक बंद फ्लैट से चोरी करने के बाद फ्लैट में आग लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली वृंदावन.
कोतवाली वृंदावन.

By

Published : Sep 21, 2020, 8:06 AM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी का है. बीती रात चोरों ने एक बंद फ्लैट से सोने-चांदी के हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोरी करने के बाद चोर फ्लैट में आग लगाकर फरार हो गए. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में ब्लॉक एस-12 के फ्लैट संख्या 38 में सुरेश सक्सेना का पुत्र अपनी पत्नी के साथ रहता था. वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया हुआ था. इसी दौरान रात्रि को खिड़की तोड़कर फ्लैट के अंदर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन आदि कीमती सामान चोरी करने के बाद फ्लैट में आग लगा दिया. पड़ोसियों के अनुसार उन्हें घटना की जानकारी रात्रि करीब 1 बजे लगी, तब तक सारा सामान जल चुका था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया.

ऐसा कहा जा रहा है कि चोरों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से फ्लैट में आग लगा दी. जिसके चलते फ्लैट में रखा हुआ हजारों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया. साथ ही पड़ोसी महिला हेमलता ने बताया कि उसके घर में मरम्मत का कार्य चल रहा है, इसीलिए उसने अपना सामान भी उसी फ्लैट में रख दिया था, वह भी सब जल गया. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details