उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में इस दशहरे पर फूंका जाएगा 70 फीट ऊंचा रावण - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में विजयदशमी के लिए रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. वहीं कारीगर पुतले को आकर्षक और अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं.

विजयदशमी के लिए तैयार हो रहा रावण का पुतला.

By

Published : Oct 5, 2019, 10:14 PM IST

मथुरा: 8 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं जिले में भी कारीगर रावण के पुतले को तैयार करने में जुटे हैं, जहां इस बार 70 फीट का पुतला तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर पुतले के कारीगर पुतले को आकर्षक रूप देने में लगे हुए हैं.

विजयदशमी के लिए तैयार किया जा रहा रावण का पुतला.

महाविद्या मैदान में तैयार हो रहा पुतला
शहर के महाविद्या मैदान में 8 कारीगर द्वारा 70 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. लोगों की हर बार डिमांड होती है कि रावण का पुतला ऊंचा बनाया जाए. पिछले साल 65 फीट का पुतला तैयार किया था लेकिन इस बार 70 फीट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है.

जानिए क्या कहते हैं कारीगर
कारीगर ने बताया कि 1 महीने से रावण का पुतला तैयार कर रहे हैं और पुतले को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. लोगों की डिमांड के अनुसार 70 फीट का पुतला तैयार किया गया है और हम लोग इसको बनाने का काम 40 साल से कर रहे हैं. कारीगर ने कहा कि रावण, अहिरावण और मेघनाथ के तीन पुतले बनाए गए हैं. आसपास के जिलों में इतना बड़ा पुतला कहीं नहीं बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details