मथुरा :जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची से गांव के ही एक 13 वर्षीय किशोर के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी तब हुई जब बच्ची घायल हालत में परिजनों के पास पहुंची.
उसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
एसपी देहात श्रीश चंद (SP Dehat Shreesh Chand) ने बताया कि शुक्रवार को थाना सुरीर में एक बच्ची के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि एक बाल अपचारी ने गुरुवार दोपहर बच्ची के साथ गलत कार्य किया.
इस सूचना पर थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. साथ ही विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू की गई. बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया गया है.
पीड़िता का धारा-164 सीआरपीसी के अंतर्गत बयान दर्ज कराया जा रहा है. इस प्रकरण में शीघ्र ही साक्ष्य संकलित करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.