मथुराः दंपति ने थाने में खुद को लगाई आग, दारोगा निलंबित
12:25 August 28
गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया
मथुरा: सुरीर थाने में दंपति ने केरोसिन का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की थी. पति पत्नी को गंभीर हालत में वृंदावन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे, तत्काल दरोगा दीपक नागर को निलंबित कर दिया गया. थाने में पीड़ित की सुनवाई न होने पर दंपत्ति ने तेल डालकर की आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
- दबंगों से परेशान आकर कई दिन से पति पत्नी थाने के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की.
- आज सुबह सुरीर कस्बे का रहने वाला जोगिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा और केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली.
- गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
तत्काल दारोगा दीपक नागर को निलंबित कर दिया है . विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित ने कोई तहरीर दी थी, लेकिन सुनवाई न होने पर कार्रवाई की गई है. वही जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
वही आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने कहा है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी. दारोगा दीपक नागर को निलंबित कर दिया है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.