उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान लापरवाही को लेकर सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज - मथुरा समाचार

कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन न करने वाले पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की जा रही है. यूपी के मथुरा में कोसीकला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया.

mathura police
मथुरा में लॉक डाउन

By

Published : Mar 29, 2020, 5:23 PM IST

मथुरा: भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है, ताकि विश्व में अपनी दहशत बना चुकेनोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव किया जा सके, लेकिन इस समय भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन की परवाह नहीं कर रहे और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं लापरवाह पुलिस ऑफिसर पर भी कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर थाना कोसीकला में तैनात उपनिरीक्षक मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर का कहना है कि आम नागरिकों के साथ-साथ ऐसे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है जो इस दौरान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details