मथुरा:धार्मिक नगरी वृंदावन को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर निगम कोताही बरतने को बिल्कुल तैयार नहीं है. नगर निगम के अधिकारियों ने निगम चौराहे से लेकर अटला चुंगी तक हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया. इस दौरान निगम अधिकारियों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना भी लगाया. अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
वृंदावन में चालाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान. खास बातें
- नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- अधिकारियों ने निगम चौराहे से अटला चुंगी तक हो रहे अतिक्रमण को हटाया.
- फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाकर चलान काटा गया.
- अधिकारियों को अतिक्रमण कारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
धार्मिक नगरी वृंदावन में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते श्रद्धालु और आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब अतिक्रमण के ऊपर सख्त हो चला है. नगर निगम मथुरा ने वृंदावन को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम चौराहे से लेकर अटला चुंगी तक हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया.
नगर निगम द्वारा निगम चौराहे से लेकर अटला चुंगी तक हो रहे अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया. इस दौरान हल्के-फुल्के विरोध का भी नगर निगम को सामना करना पड़ा है. वहीं फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों के नगर निगम ने चालान भी काटे हैं.
-शैलेंद्र तिवारी, अपर नगर आयुक्त