उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अंबेडकर जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव, फायरिंग - अंबेडकर जयंती की न्यूज

मथुरा में अंबेडकर जयंती पर निकाले गए जुलूस पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 3:52 PM IST

मथुरा: जनपद के जेत थाना क्षेत्र भरतिया गांव में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकलने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने जुलूस निकाल रहे लोगों पर गाली-गलौज कर पथराव कर दिया. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस और पीएसी मौके पर तैनात है. अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर जयंती पर जेत थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में शुक्रवार को एक समुदाय की ओर से जुलूस निकाला गया. वहीं, दूसरे समुदाय के लोगों ने इस जुलूस का विरोध किया. आरोप है कि इस दौरान जुलूस पर पथराव और फायरिंग की गई. पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगों को शांत कराया, तब जाकर जुलूस निकल सका.

शोभायात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है. कुछ अराजक तत्वों द्वारा हिंसा फैलाने के प्रयास को लेकर पुलिस लोगों को चिन्हित कर रही है. मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

इस बारे में एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि शुक्रवार को अंबेडकर जंयती पर निकले जुलूस में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है. इसके बाद जुलूस शांतिपूर्वक निकला.


ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक और अशरफ से पुलिस ने 15 घंटे में पूछे 15 सवाल, दोनों ने उमेश से दुश्मनी स्वीकारी, दिए गोलमोल जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details