मथुरा:पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान की पुलिस अभिरक्षा रिमांड अवधि आज दोपहर 12:00 बजे पूरी होने के बाद नोएडा एसटीएफ की टीम मथुरा लेकर पहुंचेंगे. पीएफआई के दोनों सदस्यों को पिछले दिनों लखनऊ में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायालय से पीसीआर अनुमति मिलने के बाद पूछताछ शुरू की.
कोर्ट से मिली दो दिन की पीसीआर अनुमति
जनपद के एडीजे प्रथम कोर्ट में एसटीएफ के अधिकारियों ने पीएफआई के 2 सदस्य से पूछताछ के लिए 9 मार्च को प्रार्थना पत्र पीसीआर दाखिल किया था. कोर्ट ने अनुमति देने के बाद पीएफआई के 2 सदस्य फिरोज खान और कमांडर अंसद बदरुद्दीन से पूछताछ 10 मार्च सुबह 12:00 बजे से 12 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक नोएडा एसटीएफ की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.
मथुरा में पकड़े गए पीएफआई के संपर्क में थे लखनऊ वाले आरोपी
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में पीएफआई के दो सदस्य अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. जो कि मथुरा जिला कारागार में बंद पीएफआई सदस्यों के नजदीकी बताए जा रहे हैं.