मथुरा:जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जानलेवा वायरस ने जनपद के कई सरकारी कार्यालयों में अपने पैर पसार लिए हैं. जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी इससे संक्रमित हैं. कोरोना ने जिले में भारी संख्या में लोगों को संक्रमित किया है. बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं इससे पहले जनपद के एसपी समेत कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. वहीं मथुरा में भी काफी लोग इसकी गिरफ्त में हैं. जिले में कोरोना से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस जानलेवा वायरस ने सरकारी कार्यालयों में कई अधिकारी और कर्मचारियों को भी संक्रमित किया है. बुधवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया. इससे पहले एक एसपी और दो सीओ रैंक के अधिकारी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी और लोगों के सैंपल लेने के साथ ही कार्यालय को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कर रहा है.
सीएमओ ने दी जानकारी
जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. उनके सारे स्टाफ को और जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उनकी सैंपलिंग ली जा रही है. जनपद मथुरा में टोटल 1018 पॉजिटिव केस हैं. इसमें से सात सौ के करीब मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं और इसके अतिरिक्त 318 अभी एक्टिव केस हैं.
मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
मथुरा एसएसपी कोरोना संक्रमित.
मथुरा जनपद में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जनपद के लोगों से पुनः एक बार फिर अपील करनी पड़ रही है कि जब भी बाहर निकलें मास्क लगाकर निकलें. बाजार जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जहां तक संभव हो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें. इन सब बातों का ख्याल रखने में ही भलाई है. इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.