मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धन सौंख रोड राजीव तिराहे के नजदीक शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने गश्त कर रही पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक दारोगा सहित दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई. मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
सीसीटीवी में देखिए दारोगा की मौत की लाइव तस्वीरें - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के मथुरा में गश्त कर रही पुलिस की जीप में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक दारोगा सहित दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से 12 की मौत, PM ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश
दरअसल, शनिवार तड़के थाना गोवर्धन पुलिस के 52 वर्षीय दारोगा रामकिशन कॉन्स्टेबल अमित और संजय पुलिस जीप में बैठकर गश्त पर निकले थे. इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दारोगा रामकिशन की मौत हो गई. वहीं कॉन्स्टेबल अमित और संजय का उपचार चल रहा है.