मथुराः पुरुषोत्तम मास के माह में शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुरजी को छठ ऋतु के दर्शन कराए गए. मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट की गई. ठाकुर जी को सर्दी, गर्मी और बारिश के दर्शन कराए गए. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु नजर आए.
मथुराः द्वारिकाधीश मंदिर में विशेष दर्शन का आयोजन
यूपी के मथुरा जिले में पुरुषोत्तम मास के माह में शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुरजी को छठ ऋतु के दर्शन कराए गए. मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट की गई. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए.
पुरुषोत्तम मास को अधिक मास भी कहा जाता है. ऐसे में अधिक मास में शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी के विशेष दर्शन श्रद्धालुओं ने किए. दूरदराज से श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में ठाकुर जी को छठ ऋतु गर्मी, सर्दी,बारिश के मौसम का एहसास कराया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस बनाकर दर्शन किए.
द्वारकाधीश मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में द्वारकाधीश मंदिर में आज विशेष दर्शन ठाकुर जी के भक्तों को कराए गए. जिस तरह मनुष्य हर मौसम का एहसास करता है, उसी तरह पुष्टिमार्ग संप्रदाय के बाल स्वरूप ठाकुर जी को छठ ऋतु के दर्शन कराए गए. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए परिसर में ठाकुर जी के दर्शन किए.