उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: CAA के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 40 गिरफ्तार - मथुरा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
CAA के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 19, 2019, 4:06 PM IST

मथुरा:समाजवादी पार्टी के प्रदेश आह्वान पर जिले में कार्यकर्ता सीएए के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कचहरी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हो गई. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे 40 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

CAA के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सपाइयों का विरोध प्रदर्शन

  • सीएए के विरोध में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कचहरी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
  • पुलिस प्रशासन ने मौके पर से 40 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
  • जनपद में 29 दिसंबर तक धारा 144 लागू है, साथ ही येलो स्कीम लागू की गई है.
  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बिना अनुमति के धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे 40 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जनपद में धारा 144 लागू है.

इसे भी पढ़ें- CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन, विधान भवन के गेट पर चढ़े सपा के विधायक

केंद्र और प्रदेश सरकार नागरिकता संशोधन कानून, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया है. केंद्र और प्रदेश की सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. नागरिकता संशोधन कानून वापस लें, अगर वापस नहीं लिया तो सड़कों पर उतरकर हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
-लोकमणि कांत जादौन, जिलाध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details