उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की खोज में दर-दर भटक रहा बेटा - पिता की खोज में भटक रहा बेटा

वृंदावन थाना क्षेत्र के राधा निवास क्षेत्र स्थित हैजा अस्पताल का एक कर्मचारी ड्यूटी के बाद अचानक लापता हो गया. कर्मचारी के बारे में दूसरे दिन तक कोई भी जानकारी न मिलने से चिंतित पुत्र द्वारा थाना वृंदावन में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई.

son searching of father in mathura
मथुरा में पिता की तलाश कर रहा बेटा.

By

Published : Dec 18, 2020, 7:21 PM IST

मथुरा : वृंदावन थाना क्षेत्र के हैजा अस्पताल का 55 वर्षीय कर्मचारी अमर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल से घर जाते वक्त गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी अमर सिंह का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद थक हार कर अमर सिंह का पुत्र मयंक थाना वृंदावन पहुंचा और तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अमर सिंह की तलाश शुरू कर दी है. अमर सिंह 15 दिसंबर को नाइट ड्यूटी के लिए देर शाम घर से अस्पताल के लिए निकला था, लेकिन अगले दिन सुबह घर नहीं पहुंचा.

55 वर्षीय अमर सिंह हैजा अस्पताल में परमानेंट कर्मचारी था, जो रोजाना की तरह 15 दिसंबर को अपनी नाइट ड्यूटी पर घर से अस्पताल के लिए निकला था, लेकिन अगले दिन ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा. उसके बाद से अभी तक अमर सिंह का कुछ पता नहीं चल सका है.

जानकारी देते हुए बेटे मयंक ने बताया कि मेरे पापा हैजा अस्पताल में कर्मचारी हैं. वह घर से 15 तारीख की शाम को अस्पताल आए थे, लेकिन वह सुबह घर नहीं पहुंचे. हमने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका, जिसको लेकर हम थाना वृंदावन में पुलिस की सहायता लेने के लिए पहुंचे हैं. पिताजी का नाम अमर सिंह था और उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी. वह इस अस्पताल में परमानेंट कर्मचारी थे. वह रोजाना शाम को अस्पताल में घर से काम करने के लिए आते थे और सुबह घर वापस आ जाते थे. अस्पताल में पता करने पर पता चला कि वह सुबह 8 बजे अस्पताल से निकल गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details