मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौली प्याऊ में 32 वर्षीय युवक की सीने में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण लाइसेंसी रिवाल्वर थाना कोतवाली नगर में जमा थी ,जिसे बुधवार को ही मृतक का ससुर घर लेकर आया था. मृतक विपुल गर्ग अपने ससुर के कमरे में बैठा हुआ था और कोतवाली से लाई हुई रिवाल्वर को देख रहा था. इसी दौरान गोली चल गई, जिससे उसका मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन विपुल को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल स्थानीय भाजपा नेता का दामाद 32 वर्षीय विपुल गर्ग निवासी महाराजा प्रताप नगर कॉलोनी ग्वालियर मध्य प्रदेश से अपनी पत्नी श्वेता गर्ग और दो बच्चों के साथ अपने ददिया ससुर रेवती रमण को देखने के लिए मथुरा आया था .इस दौरान वह अपने ससुर हरिओम अग्रवाल के कमरे में जाकर आराम कर रहा था. किसी काम के चलते उसने कमरे में रखी हुई अलमारी को खोला, जिसमें बुधवार को ही लाई गई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जमा रिवाल्वर को देखने लगा. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन आनन-फानन में विपुल गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.