मथुराः जिले की थाना हाईवे पुलिस एवं एसओजी टीम ने अन्तर्राजीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंग के पास से दस ट्रैक्टर बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार इनकी कीमत 80 लाख रुपए है. ये गैंग ट्रैक्टर चुराकर उसका और इंजन का चेसिस नंबर बदलकर बेच देता था.
मथुरा में ट्रैक्टर चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 80 लाख के ट्रैक्टर बरामद
मथुरा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरों के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गैंग के पास से 80 लाख के ट्रैक्टर बरामद किए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एसपी सिटी मथुरा एवं एसपी क्राइम मथुरा के नेतृत्व में जनपद की एसओजी टीम एवं थाना हाईवे पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए अन्तर्राजीय ट्रैक्टर चोरों का गिरोह पकड़ा है. गैंग के कब्जे से 10 ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए है. इसके साथ एक लाख, 52 हजार रुपए नगद, दो चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर के इंजन नंबर, चेसिस नंबर चेंज करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक गैंग का लीडर मानवेंद्र है. वह मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र का रहने वाला है. इसका एक साथी जनपद मथुरा का है. इस गिरोह के दो सदस्य फतेहाबाद, हरियाणा और दो सदस्य भरतपुर राजस्थान के हैं. इस गैंग के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि गैंग ने अब तक चोरी की कितनी वारदातें अंजाम दी हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंग में कितने सदस्य है. गैंग के अन्य़ सदस्यों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वेंटीलेटर पर मशहूर शायर मुनव्वर राना, गॉल ब्लैडर बर्स्ट होने की वजह से बिगड़ी तबीयत