उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में अब रात नौ बजे तक भक्त कर सकेंगे दर्शन

By

Published : Jul 15, 2021, 7:37 PM IST

जहां देशभर में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन कम आर रहे हैं तो वहीं कई चीजों में छूट बढ़ती जा रही है. इसका असर कान्हा की नगरी मथुरा में भी दिख रहा है. यहां श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में शाम के समय में होने वाले दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. अब भक्त देर रात तक अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे.

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर
श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर

मथुरा:कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण धार्मिक स्थलों को श्रद्धालु भक्तों के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अनलॉक के बाद धार्मिक स्थानों को श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. वहीं जनपद मथुरा के सुप्रसिद्ध श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में शाम के समय में होने वाले दर्शन का समय बदल दिया गया है. मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं और भक्तों की आस्था और उनकी परेशानी को देखते हुए मंदिर के समय में बदलाव किया है. अब भक्त देर रात तक अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे.


दर्शन के समय में बदलाव की जानकारी देते हुए श्री कृष्ण जन्म सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रित होने पर सरकार द्वारा रात्रि के कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है. शासन के निर्देश और श्रद्धालुओं और भक्तों की आस्था को देखते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने शाम को दर्शनों के समय में भी बदलाव करते हुए दर्शनों का समय रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया है. बता दें कि इससे पहले मंदिर में सुबह के समय 7 बजे से 12 बजे तक दर्शन करते थे और शाम के समय 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रद्धालु और भक्त दर्शन करते थे. अब शाम के समय दर्शन के लिए 30 मिनट का समय बढ़ाया गया है.

रात नौ बजे तक भक्त कर सकेंगे दर्शन


श्री कृष्ण जन सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि शाम को मंदिर में दर्शनों का समय रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया गया है. गुरुवार से श्री कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से 9 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं और भक्तों से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दर्शन के समय सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें-आगरा की छोटी मस्जिद में दबी हैं श्रीकृष्‍ण की प्रतिमाएं, कोर्ट में पहुंचा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details