मथुराः जिले में बंदरों के अचानक हमले के चलते लोग भारी समस्याओं का सामना करना कर रहे हैं. कई लोगो ने अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. बदरों से बचाव के लिए अब कोचिंग सेंटरों के बाहर एयरगन लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात कर लोग स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं.
मथुरा वृंदावन में बंदर किसी पर भी कभी भी अचानक हमला कर उन्हें काट कर चोटिल कर देते हैं, जिसके चलते अब लोगों को घर से बाहर निकलने में कई बार सोचना पड़ता है. अगर बाहर निकलना भी होता है तो हाथ में डंडा या फिर एयरगन लेकर ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. ऐसा नहीं कि मथुरा प्रशासन बंदरों के आतंक से वाकिफ नहीं है. प्रशासन को बंदरों के आतंक की जानकारी बखूबी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया.