उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः शहर में बंदरों का आतंक, कोचिंग के बाहर एयर गन लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात - बंदरों के हमले से बचाव

उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में बंदर अब लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आ रहे हैं. बंदर कभी भी अचानक लोगों पर हमला कर देते हैं तो कभी किसी से सामान छींनकर भाग जात हैं.

मथुरा में बंदरों से लोग परेशान.

By

Published : Oct 7, 2019, 11:28 PM IST

मथुराः जिले में बंदरों के अचानक हमले के चलते लोग भारी समस्याओं का सामना करना कर रहे हैं. कई लोगो ने अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. बदरों से बचाव के लिए अब कोचिंग सेंटरों के बाहर एयरगन लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात कर लोग स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं.

मथुरा में बंदरों आतंक, कोचिंग के बाहर एअर गन लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात.


मथुरा वृंदावन में बंदर किसी पर भी कभी भी अचानक हमला कर उन्हें काट कर चोटिल कर देते हैं, जिसके चलते अब लोगों को घर से बाहर निकलने में कई बार सोचना पड़ता है. अगर बाहर निकलना भी होता है तो हाथ में डंडा या फिर एयरगन लेकर ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. ऐसा नहीं कि मथुरा प्रशासन बंदरों के आतंक से वाकिफ नहीं है. प्रशासन को बंदरों के आतंक की जानकारी बखूबी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया.


पढ़ेंः-मथुरा: अग्निशमन विभाग ने की पटाखा गोदामों की जांच, दिए दिशा-निर्देश


वहीं अब लोगों ने बंदरों के आतंक से बचने का स्वयं ही तरीका निकाल लिया है, कोचिंग सेंटरों के बाहर कोचिंग सेंटर के स्वामियों द्वारा एयर गन लेकर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं, जिससे कि वह पढ़ने आ रहे छात्रों पर बंदरों के हमले से बचाव कर सकें. साथ ही लोग भी अपनी स्वयं एयर गन लेकर बंदरों के हमले से बचाव कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details