मथुरा : जिले में हाईवे थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ड्यूटी से घर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की सड़क हादसे में मौत - road accident in mathura
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव का रहने वाला सुरेश (26) एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. जो रोजाना की तरह अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसए कॉलेज रोड से वापस अपनी मोटरसाइकिल से घर के लिए जा रहा था. जैसे ही वह हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीवी के नजदीक पहुंचा अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इसके चलते घटनास्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नहीं थम रहे सड़क हादसे
वाहन चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तो वहीं कई की जान भी जान भी जा चुकी है.