मथुरा: थाना राया क्षेत्रगांव मल्हे के पास मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर बने डिवाइडर को तोड़ता हुआपलट गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर लियानहीं तो ट्रेन आने सेबड़ा रेल हादसा हो सकता था.
बता दें कि मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 338/6 पर बड़ा हादसा होने से टल गया.अलीगढ़ सेमथुरा जा रहाट्रक रेलवे ट्रैक पर घुस गया,जिससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना से रेल यातायात भी कई घंटे तक प्रभावित रहा लेकिनगनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.