उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पार कर घुसा  रेलवे ट्रैक पर, टला बड़ा हादसा - रेलवे ट्रैक

मथुरा में थाना राया क्षेत्र गांव मल्हे के पास मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर बने डिवाइडर को तोड़ता हुआ पलट गया.

जानकारी देता पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 3, 2019, 8:18 PM IST

मथुरा: थाना राया क्षेत्रगांव मल्हे के पास मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर बने डिवाइडर को तोड़ता हुआपलट गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर लियानहीं तो ट्रेन आने सेबड़ा रेल हादसा हो सकता था.

अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर घुसा



बता दें कि मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 338/6 पर बड़ा हादसा होने से टल गया.अलीगढ़ सेमथुरा जा रहाट्रक रेलवे ट्रैक पर घुस गया,जिससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना से रेल यातायात भी कई घंटे तक प्रभावित रहा लेकिनगनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

वहीं ट्रक चालक और परिचालक को इस हादसे में हल्की चोटें आई हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं ट्रक चालक का कहना है कि अलीगढ़ से मथुरा जाते समय राया मथुरा मार्ग परमेरी आंखें बंद हो गई और यह हादसा हो गया.



ABOUT THE AUTHOR

...view details