उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर डांसर सपना चौधरी मथुरा से लड़ सकती हैं चुनाव - सपना चौधरी

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां लगातार उम्मीदवारों की घोषणा कर रहीं है. वहीं मथुरा में बीजेपी ने दोबारा से हेमा मालिनी को उतारा है. जिसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं किअब कांग्रेस यहां सिने स्टार को टक्कर देने के लिए मशहूर डांसर सपना चौधरी को उतार सकती है.

sapna chaudhary

By

Published : Mar 23, 2019, 3:31 PM IST

मथुरा: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की कवायद शुरू कर दी है. जनपद की सीट से बीजेपी ने सांसद हेमा मालिनी को दोबारा टिकट दिया है. सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल समर्थक गठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. वहीं कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस मशहूर डांसर सपना चौधरी को मथुरा से उम्मीदवार बना सकती है.

मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लग रही अटकलों के बारे में बताते पूर्व विधायक प्रदीप माथुर


पूर्व विधायक कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि मथुरा की महत्वपूर्ण सीट होने के नाते प्रत्याशी भी दमदार होना चाहिए क्योंकि बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से दोबारा टिकट दिया है. सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे है. इसलिए कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का नाम आगे चल रहा है जबकि मथुरा जनपद से बिट्टू गौतम, महेश पाठक, नीरज सिंह जैसे कई नाम भी हैं . कांग्रेस पार्टी शनिवारशाम तक अपने प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर सकती हैं.


बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी को बीजेपी से मैदान में उतारा था. जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी जयंत चौधरी को साढ़े तीन लाख वोटों से पराजित किया. जनपद में 17 लाख 86 हजार 189 वोटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details