मथुराःयूपी के मथुरा मेंश्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. यहां श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया पर खबर मिली कि स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की प्रतिदिन होने वाली पद यात्रा बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दी गई है. जानकारी होने के बाद ईटीवी भारत की टीम महाराज के आश्रम श्री राधा केलीकुंज पहुंच गई. यहां महाराज जी के सेवादारों ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि से अनिश्चितकाल के लिए पदयात्रा स्थगित कर दी गई है. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने यहां देशभर से आए हुए श्रद्धालुओं से बातचीत की. जानें श्रद्धालुओं ने क्या बताया...
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से पदयात्रा स्थगित
स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलि कुंज पर रात्रि दो बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो जाती है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सोमवार की रात यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन यहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए आश्रम की तरफ से सोशल मीडिया पर बताया गया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाराज जी की प्रतिदिन होने वाली पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इस जानकारी के सोशल मीडिया पर मिलते ही यहां आए हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु निराश हो गए.
रात में आश्रम श्री राधा केलीकुंज जाते हैं महाराज
बता दें कि स्वामी प्रेमानंद जी महाराज प्रतिदिन एक निश्चित मार्ग से रात्रि लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच में पद यात्रा करते हुए अपने आश्रम श्री राधा केलीकुंज में जाते हैं. इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाराज श्री के दर्शनों के लिए खड़े रहते हैं. कोई सड़क पर फूलों से रंगोली बनाता है तो कोई बैंड बाजों के साथ महाराज जी का स्वागत करता है. महराज के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग देश के विभिन्न राज्यों से श्री धाम वृंदावन पहुंचते हैं.