मथुराःजिले के थाना वृंदावन में एक महिला ने संत देव मुरारी बापू और दो अन्य लोगों पर गाली-गलौज, धमकाने और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं, अब संत देव मुरारी बापू ने एक वीडियो जारी कर मथुरा प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देव मुरारी बापू का आरोप है कि उनकी 6 दिसंबर की पदयात्रा रोकने और वह चुनाव न लड़ सकें इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर पुलिस द्वारा मुझे फंसाया जा रहा है.
संत देव मुरारी बापू का कहना है कि आगामी 6 दिसंबर को वृंदावन में संतों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास की तरफ से एक पदयात्रा करने की घोषणा की थी. लेकिन प्रशासन को यह बात रास नहीं आई. संत देव मुरारी बापू का आरोप है कि एक महिला को मेरे खिलाफ खड़ा करके और छेड़खानी, रुपये वसूली आदि की तमाम धाराओं में थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जो बहुत निंदनीय है.
संत देव मुरारी बापू ने जारी वीडियो संदेश में कहा है कि महिला की तरफ से दी गई तहरीर 3 अक्टूबर की है. पुलिस ने 2 महीने बाद मुझे बदनाम करने के लिए मेरे खिलाफ 29 नवंबर को गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया, जिसमें आठ धाराएं लगाई गई है. संत देव मुरारी बापू का कहना है कि जब मैंने तहरीर देने वाली महिला से बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने आपके खिलाफ तहरीर नहीं दिया और न ही मैंने आपके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.