उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वेतन नहीं मिलने पर संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संविदा कर्मियों को कई महीने से वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया. संविदा कर्मियों ने प्रशासन से जल्द रुका हुआ वेतन दिलाने की मांग की.

etv bharat
प्रदर्शन करते संविदा कर्मी.

By

Published : Dec 19, 2019, 8:26 AM IST

मथुरा:नगर निगम मथुरा वृंदावन के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों पर कार्यरत संविदा कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल कर विरोध व्यक्त किया. इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कई महीनों से उनका वेतन अटका हुआ है. अब उन्हें नौकरी से निकालकर बेरोजगार भी किया जा रहा है.

प्रदर्शन करते संविदा कर्मी.

संविधा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

  • संविदा कर्मियों ने मथुरा मार्ग स्थित मुखर्जी पार्क पर हड़ताल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
  • गुस्साए कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 5 माह से वेतन नहीं दिया गया है.
  • उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं.
  • संविदा कर्मियों ने प्रशासन से जल्द रुका हुआ वेतन दिलाने की मांग की.
  • वेतन और नौकरी पर दोबारा नहीं रखने पर आंदोलन की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details