मथुरा : जिले में सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगें पूरी न होने के चलते बुधवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के आवाहन पर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने बताया कि काफी समय से कर्मचारियों की मांग को लेकर नगर निगम मथुरा-वृंदावन से मांगें पूरी करने के लिए मांग की जा रही थी. 23 मई को कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई लेकिन उसके बाद भी नगर निगम द्वारा सुध नहीं ली गई. इसके चलते मजबूर होकर सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.
जनपद मथुरा में सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल कर सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया. भरतपुर गेट चौराहे पर एकत्र होकर सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल की शुरुआत करते हुए नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि जब तक नगर निगम द्वारा उनकी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. तब तक संविदा सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के हर जनपद में 30 दिन का वेतन दिया जाता है. मथुरा में नगर निगम द्वारा केवल 26 दिन का वेतन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरठ नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को 12,500 रुपये वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2008 से लेकर 2016 तक का सफाई कर्मचारियों को एरियर भी नहीं दिया गया है.
पढ़ेंः सिटी बस से यात्रियों का सफर होगा आसान, 'सुगम यात्रा कार्ड' से होगा किराए का भुगतान