मथुराः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार की देर शाम वृंदावन के केशव धाम परिसर पहुंचे. भागवत यहां चार दिन के प्रवास पर आए हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. क्षेत्र के साधु-संत अयोध्या राम मंदिर के लिए इकट्ठी की गई समर्पण निधि उन्हें सौंपेंगे. 20 जनवरी को वह केशव धाम परिसर में नवनिर्मित रामकली देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे.
45 पदाधिकारी संग बैठक
केशव धाम परिसर में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक दो सत्र में होगी. कुल 45 पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे.
साधु-संतों के साथ करेंगे बैठक
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जनपद में एकत्रित की जा रही समर्पण निधि के संबंध में मोहन भागवत क्षेत्र के साधु-संतों संग बैठक करेंगे. साथ ही संत अयोध्या के राममंदिर के लिए अभी तक एकत्रित निधि मोहन भागवत को सौंपेंगे.