उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहन भागवत को समर्पण निधि सौंपेंगे वृंदावन के साधु-संत - आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय प्रवास कर रहे हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. क्षेत्र के साधु-संत अयोध्या राम मंदिर के लिए इकट्ठी की गई समर्पण निधि उन्हें सौंपेंगे.

ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों संग बैठक
ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों संग बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 11:33 AM IST

मथुराः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार की देर शाम वृंदावन के केशव धाम परिसर पहुंचे. भागवत यहां चार दिन के प्रवास पर आए हैं. मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. क्षेत्र के साधु-संत अयोध्या राम मंदिर के लिए इकट्ठी की गई समर्पण निधि उन्हें सौंपेंगे. 20 जनवरी को वह केशव धाम परिसर में नवनिर्मित रामकली देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय प्रवास पर

45 पदाधिकारी संग बैठक
केशव धाम परिसर में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को ब्रज प्रांत के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक दो सत्र में होगी. कुल 45 पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे.

साधु-संतों के साथ करेंगे बैठक
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जनपद में एकत्रित की जा रही समर्पण निधि के संबंध में मोहन भागवत क्षेत्र के साधु-संतों संग बैठक करेंगे. साथ ही संत अयोध्या के राममंदिर के लिए अभी तक एकत्रित निधि मोहन भागवत को सौंपेंगे.

श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर हो सकती है चर्चा
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत साधु-संतों के साथ कृष्ण जन्म भूमि मामला जो कि न्यायालय में विचाराधीन है उसको लेकर विस्तृत चर्चा की जा सकती है.

20 जनवरी को लोकार्पण कार्यक्रम
केशव धाम परिसर में बने रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्यालय का बुधवार को मोहन भागवत लोकार्पण करेंगे. इस दौरान कॉलेज परिसर के मैदान में स्थानीय लोगों को संबोधित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details