मथुराः जिले में शनिवार को परिवहन विभाग ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल के बच्चों ने सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बच्चों को जागरूक करते हुए एआरटीओ मनोज मिश्रा ने कहा कि सड़क हादसे हमारी जागरूकता ना होने के कारण हो रहे हैं. हमें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.
12 जनवरी को सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने के लिए बस चालक और परिचालक की कार्यशाला के साथ सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस तथा डॉक्टर को सम्मानित किया जाएगा. 13 जनवरी को चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता तथा जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा.