उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बढ़ते प्रदूषण को लेकर आरएलडी का अनोखा विरोध प्रदर्शन - प्रदूषण को लेकर आरएलडी का अनोखा विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रदूषण को लेकर आरएलडी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार के पास इसको रोकने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं है.

प्रदूषण को लेकर आरएलडी का अनोखा विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:58 PM IST

मथुरा: बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनसीआर सहित जनपद में भी लोग परेशान नजर आ रहे हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता द्वारा शहर के विकास मार्केट गांधी प्रतिमा के पास अनोखा विरोध पसंद देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और कहा कि खुलेआम शहर में चिमनियों का धुआं निकलता है, जिसके कारण प्रदूषण फैलता जा रहा है.

प्रदूषण को लेकर आरएलडी का अनोखा विरोध प्रदर्शन.

चिमनियों से निकलता धुआं लोगों को करता है परेशान
प्रदूषण के कारण आम जनमानस से लेकर मासूम बच्चे भी परेशान हैं. शहर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी का कहना है कि सरकार के खिलाफ हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि मथुरा में भी प्रदूषण फैलता जा रहा है. सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, कोई सफाई करने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- कहीं सड़कों पर फर्राटे भर रहे अवैध 72 हजार वाहन तो प्रदूषण के जिम्मेदार नहीं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details