मथुरा : आरएलडी नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी कृष्णा नगर स्थित मतदान स्थल पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी चारु चौधरी भी उनके साथ थी. यहां दोनों लोगों ने अपना मतदान किया. वहीं वोट डालने के बाद उन्होंने बीजेपी और हेमामालिनी पर निशाना साधा.
मथुरा : आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने पत्नी चारु संग डाला वोट - poling booth
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने अपनी पत्नी संग मतदान किया. दोनों ने मथुरा के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
जयंत चौधरी ने किया मतदान
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन मजबूत स्थिति में है. 2014 में बीजेपी को वोट देते समय लोगों में एक हर्ष था, लेकिन अब नाराजगी है. बीजेपी की सरकार में जीएसटी और नोटबंदी करने के बाद अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. वहीं हेमा मालिनी ने मथुरा में कोई भी विकास नहीं कराया और हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.