मथुरा: रीमॉडलिंग के कार्य के चलते 27 नवंबर से 6 फरवरी 2024 तक मथुरा रेलवे जंक्शन पर लगभग 297 ट्रेनों का आवागमन कुछ समय के लिए थमने जा रहा है. स्टेशन निदेशक के अनुसार, सारी ट्रेनों को एक साथ नहीं रोका जाएगा. अलग-अलग तारीखों पर कुछ-कुछ संख्या में ट्रेनों को रोका जाएगा. रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों को रोका जा रहा है, जिससे 5 हजार करोड़ रुपये के कारोबार पर प्रभाव पढ़ेगा.
अभी कुछ समय बाद ही नव वर्ष की शुरुआत होने जा रही है. इसके चलते लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु नए वर्ष की शुरुआत करने के लिए कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचेंगे. ट्रेनों का आवागमन थमने से पर्यटन पर भी इसका काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढे़-रेलकर्मियों की कमाई डकारने वाला रेलवे क्लर्क चढ़ा पुलिस के हत्थे, सॉफ्टवेयर बना मददगार
मथुरा जंक्शन स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 27 तारीख से रीमॉडलिंग का काम शुरू होने वाला है. 56 दिन यह प्रीएनआई में रहेगा और 15 दिन एनआई में रहेगा. इसके बाद 45 दिन पोस्टएनआई में. यार्ड रीमॉडलिंग में मथुरा जंक्शन के यार्ड के काम किए जाएंगे. उसमें परिवर्तन किया जाएगा, उस दृष्टि से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसकी सूचना पूर्व से ही सब जगह दी जा चुकी है. पहले से ही पैसेंजर को बता दिया गया है कि यह ट्रेन बंद रहेगी. इससे रेलवे की आय पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा.
इन ट्रेनों का आवागमन होगा अवरुद्ध
1.(04495)
आगरा छावनी-पलवल
27 नवंबर से 5 फरवरी
2. 04496
पलवल-आगरा छावनी
28 नवंबर से 6 फरवरी
3. 04793
मथुरा ज.-सवाई माधोपुर ज.
28 नवंबर से 6 फरवरी
4. 04794
सवाई माधोपुर ज.-मथुरा ज.
27 नवंबर से 5 फरवरी
5. 12059
कोटा ज.–हजरत निजामुद्दीन
27 नवंबर से 28 दिसंबर
6.12060
हजरत निजामुद्दीन-कोटा ज.
27 नवंबर से 28 दिसंबर
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 11077, 11078, 12715, 14623 का 26-27 नवंबर को मार्ग परिवर्तित किया गया है.
2. गाड़ी संख्या 12716, 14624, 18478 का 27-28 नवंबर को मार्ग परिवर्तित किया गया है.
3. 14309 का 29 नवंबर को, 14310, 20946, 22210 का 28 को और 18477 का 26 नवंबर को मार्ग परिवर्तित किया गया है.
4. 20945, 22659 का 29 नवंबर को, 22126, 22209, 22660 का 27 नवंबर को मार्ग परिवर्तित किया गया है.
5. गाड़ी संख्या 14725, 14726 बर्द्धमान-मथुरा को गोवर्धन-मथुरा के बीच 27 नवंबर से 5 फरवरी तक निरस्त किया गया है.
इन मार्गो की यह ट्रेन कैंसिल रहेंगी:रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 21 और 28 जनवरी, चार फरवरी को गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी, छह फरवरी को कैंसिल रहेगी. ऐसे ही छपरा मथुरा एक्सप्रेस और मथुरा छपरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी, 2 और 5 फरवरी को कैंसिल रहेंगी. बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस 20 से 27 जनवरी को रद्द रहेगी. तीन फरवरी को लखनऊ बांद्रा टर्मिनस 21 से 28 जनवरी, चार फरवरी को, अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी तथा लखनऊ अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी को, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 25, 27 जनवरी, एक और तीन फरवरी को, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 22, 27, 29 जनवरी, 3 और 5 फरवरी को, गोरखपुर बांद्रा टमिनस 12. 19, 26 जनवरी, दो फरवरी को और बांदा गोरखपुर टमिनस एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी, तीन फरवरी को कैंसिल रहेगी.
इन मार्ग पर बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें:इसके अतिरिक्त 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस तीन जनवरी से चार फरवरी तक आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर के रास्ते तथा 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस चार जनवरी से पांच फरवरी तक इसी रूट से चलाई जाएगी. 19037 बांद्रा बरौनी एक्सप्रेस दस जनवरी से चार फरवरी तक आगरा कैंट, भदई, इटावा के रास्ते चलेगी. 19038 वरौनी बांद्रा टर्मिनस 11 जनवरी से पाच फरवरी तक इसी रूट से चलेगी. 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 11, 18, 25 जनवरी, एक फरवरी को इटावा, भिंड, ग्वालियर के रास्ते चलेगी. 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 21, 28 जनवरी और चार फरवरी को इसी रूट से लौटेगी.
यह भी पढ़े-बनारस का झुंड! रिटायर्ड रेल अफसर 15 साल से सिखा रहे फुटबॉल, 70 बेटियों को खिलाड़ी बनाया, कई नेशनल खेलीं