मथुराः सांसद हेमा मालिनी(MP Hema Malini) के चुनावी बयान पर राखी सावंत(Rakhi Sawant) ने पलटवार किया है. राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'जब मोदी जी चाय बनाते-बनाते देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो मैं बॉलीवुड में काम करते-करते चीफ मिनिस्टर क्यों नहीं बन सकती.'
राखी ने कहा कि '2024 में जल्द ही आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे और किसके अपोजिट चुनाव लड़ते देखेंगे यह सस्पेंस है. मोदी जी मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी देना चाहते हैं. मैं उसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं चुनाव लड़ लूंगी इसका ऐलान सांसद हेमा मालिनी कर चुकी है.'
दरअसल, शनिवार को सांसद हेमा मालिनी मथुरा के राजीव भवन में प्राइस साइकिल वितरण कार्यक्रम(Price Cycle Distribution Program) में शामिल हुईं थी. यहां मथुरा से कंगना के चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि 'मुझे तो भगवान श्री कृष्ण का सहारा है. आप केवल फिल्मी स्टारों को ही मथुरा से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं. यहां से किसी और को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा. कभी आप कंगना की बात कर रहे हैं तो कभी आप कहेंगे कि राखी सावंत को भी मथुरा से चुनाव के लिए ले आइए.'