उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राधा माधव दिव्य देश मंदिर का ब्रह्मोत्सव शुरू

यूपी के मथुरा में नया रंगजी मंदिर में पंचदश श्री ब्रह्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह 19 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान हजारों की संख्या में संत और भक्त ब्रह्मोत्सव में सम्मिलित होंगे.

श्रीराधामाधव दिव्य देश मंदिर में 19 से 24 फरवरी तक मनेगा ब्रह्मोत्सव
श्रीराधामाधव दिव्य देश मंदिर में 19 से 24 फरवरी तक मनेगा ब्रह्मोत्सव

By

Published : Feb 19, 2021, 11:50 AM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चैतन्य बिहार बुर्जा मार्ग पर नया रंगजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध राधा-माधव दिव्य देश मंदिर में पंचदश श्री ब्रह्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया है. यह आयोजन 19 से 24 फरवरी तक विभिन्न अनुष्ठानों के मध्य धूमधाम से मनाया जाएगा. इस समारोह में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिदिन ठाकुरजी की झांकियां निकाली जाएंगी. वहीं दक्षिण भारत के विद्वानों द्वारा पूजन और हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही 23 फरवरी को रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भगवान राधा- माधव विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे.

प्रबंधक ने दी जानकारी

प्रबंधक देवराज तिवारी ने बताया कि राधा माधव दिव्य देश नया रंगजी मंदिर चैतन्य बिहार बुर्जा रोड पर स्थित है. इसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचदश श्री ब्रह्मोत्सव समारोह होने जा रहा है. इस दौरान भगवान की दिव्य झांकियां निकाली जाएंगी. इस दौरान दक्षिण भारत से विद्वान शामिल होंगे. वहीं दिव्य पूजा के साथ हवन आदि का कार्यक्रम होगा.

रथयात्रा में हजारों भक्त सम्मिलित होंगे. इस दौरान भगवान राधा माधव की सवारी विद्यापीठ तक निकाली जाएगी. वहीं 24 फरवरी को पूर्णाहुति का कार्यक्रम और यमुना नदी का स्नान होगा. जिसमें चक्र स्नान की बड़ी ही मान्यता है. इस दौरान हजारों संतों और भक्तों के लिए भंडारा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details