मथुराःजनपद में रविवार को जन समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा के नेतृत्व में जन्मभूमि लिंक रोड़ पर लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वहां से गुजर रही महिला पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन समझा-बुझाकर वहां से महिला पुलिसकर्मी को निकाल दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे रोड जाम रखा.
मथुराः जन समस्याओं को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - protest in mathura
मथुरा में जन समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां से गुजर रही महिला पुलिसकर्मी ने सड़क जाम देख प्रदर्शनकारियों पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया.
जनपद में पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन से खफा बीजेपी पार्षद के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर रविवार को जन्मभूमि लिंक रोड पर प्रदर्शन किया गया. एक घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन के रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां से गुजर रही स्कूटी सवार पुलिसकर्मी अपने बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही थी. तभी रोड जाम देख कर महिला स्कूटी सवार ने प्रदर्शनकारियों पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया.
बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा ने बताया जन्मभूमि लिंक रोड के पास सड़क चौड़ीकरण को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हम अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के पास जाते हैं, तो संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाता. इस कारण आज हम लोग सड़क पर बैठकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.