उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: मास्क और सैनिटाइजर के दामों में भारी उछाल से जनता परेशान

यूपी के मथुरा जिले में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. इससे बचाव के लिए उपयोगी मास्क और सैनिटाइजर के दामों में दुकानदारों ने भारी बढ़ोतरी की है. इससे स्थानीय खासा परेशान है.

prices of masks and sanitizers increase due to corona virus in mathura
मास्क, सैनिटाइजर के दामों में भारी उछाल से जनता परेशान

By

Published : Mar 19, 2020, 5:26 AM IST

मथुरा: कोरोना वायरस की दहशत ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. वहीं इसके बचाव के लिए उपयोगी मास्क और सैनिटाइजर की मांगों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर मुनाफाखोर इसकी कालाबाजारी करने लगे है. इससे आम जनता को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंच रहा है.

मास्क और सैनिटाइजर के दामों में भारी उछाल.

लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट का दुकानदार फायदा उठा रहे हैं. दो रुपये में बिकने वाला मास्क 20 रुपये तक बिक रहा है. उनका कहना है कि दुकानदार मुनाफाखोरी कर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. ऐसे मुश्किल की घड़ी में सभी को देश के साथ खड़ा होना चाहिए, जबकि यह लोग देश को लूटने का काम कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए सरकार को मास्क और सैनिटाइजर मुफ्त में बांटना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर बहुत जरूरी है. इसे सरकार को लोगों में बांटना चाहिए. सरकार को मुनाफखोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
-भूपेश कुमार शर्मा, डॉक्टर

2 रुपये के मास्क को बाजार में 20 रुपये तक बेचा जा रहा है. इस संकट के समय में बहुत बड़ी काला बाजारी की जा रही है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
-मनीष चौधरी, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details