उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति निराश्रित माताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना - मथुरा बांके बिहारी मंदिर

राष्ट्रपति ने की बांके बिहारी मंदिर में पूजा
राष्ट्रपति ने की बांके बिहारी मंदिर में पूजा

By

Published : Jun 27, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:50 PM IST

13:09 June 27

राष्ट्रपति का अभिवादन करते सीएम योगी और राज्यपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृष्ण कुटीर आश्रम से हेलीपैड पहुंचे. वहां राष्ट्रपति को विदा करने के लिए सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

11:56 June 27

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कृष्ण कुटीर आश्रम पहुंचे. उन्होंने वहां निराश्रित माताओं से बात की. राष्ट्रपति ने उनका हाल जाना.

10:54 June 27

बांके बिहारी मंदिर में पूजा करते राष्ट्रपति.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. विधि-विधान के अनुसार मंदिर के सेवायत ने पूजा-अर्चना कराई. राष्ट्रपति को पुष्पमाला, दुपट्टा ठाकुर जी चंदन भेंट किया गया. बांके बिहारी मंदिर में राष्ट्रपति करीब 25 मिनट तक ठाकुर जी को निहारते रहे. उन्होंने सेवायत से मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. उनके साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं. कुछ ही देर में राष्ट्रपति का काफिला कृष्ण कुटीर आश्रम के लिए रवाना होगा. यहां वे निराश्रित माताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

09:39 June 27

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मथुरा पहुंचीं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. राष्ट्रपति का काफिला कृष्ण कुटीर से बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गया. कुछ ही देर में राष्ट्रपति बांके बिहारी के दर्शन करेंगे और मंदिर में 30 मिनट तक रुकेंगे.

06:05 June 27

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मथुरा में

मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्म नगरी वृंदावन पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति की अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. राष्ट्रपति वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मंदिर परिसर में करीब 30 मिनट तक राष्ट्रपति रुकेंगे. इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा.

जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. वृंदावन क्षेत्र को 7 जोन, 20 सेक्टरों में बांटा गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर, 600 कॉन्स्टेबल, 5 कंपनी पीएसी और खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

जैत इलाके में स्थित कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं से मिलने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे. करीब 1 घंटे तक राष्ट्रपति माताओं के साथ मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन ने कृष्ण कुटीर आशाओं के पास 5 हेलीपैड बनवाए गए हैं, जहां राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हेलीकॉप्टर लैंड करेंगे.

पूर्व में कई राष्ट्रपति कर चुके हैं बिहारी जी के दर्शन
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इससे पहले भी कई राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी, केआर नारायण, ज्ञानी जैल सिंह सहित कई राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर आ चुके हैं.

Last Updated : Jun 27, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details