उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बूथों की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी

जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होने हैं. इसे लेकर बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

By

Published : Apr 17, 2019, 2:18 PM IST

चुनाव कर्मियों को सौंपे गए ईवीएम और वीवी पैट

मथुरा :लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जनपद में बुधवार को 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. जिला प्रशासन ने मतदान कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कृषि अनाज मंडी में पांचों विधानसभा वार पोलिंग कराने के लिए ईवीएम मशीन, बैलेट पेपर और महत्वपूर्ण कागज दिए गए हैं.

चुनाव कर्मियों को सौंपे गए ईवीएम और वीवी पैट
पोलिंग ड्यूटी पर निकले कर्मचारी
  • जनपद में 2014 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 308 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं.
  • जनपद में 12 हजार से ज्यादा पोलिंग पर्सन्स की ड्यूटी लगाई गई है.
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्वक मतदान कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
  • कृषि अनाज मंडी में बुधवार सुबह 8 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन वाले पेपर और महत्वपूर्ण कागज दिए जा रहे हैं.
  • जिलाधिकारी, एसएससी और कई सुरक्षा अधिकारियों ने कृषि अनाज मंडी में डेरा डाला हुआ है.
  • मतदान कराने वाले ड्यूटी कर्मियों को समस्याओं से बचाने के लिए अलग-अलग कैंप लगाए गए हैं.
  • वहीं दूरदराज जाने वाले मतदान कर्मियों के लिए बस और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था भी की गई है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीपीएफ के हवाले है. सुबह 8 बजे के बाद मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट दिया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी भी यहां मौजूद हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.
- सर्वज्ञ राम मिश्रा, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details