उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार - लॉकडाउन में हुई चोरी

मथुरा शहर में वृंदावन पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चोरों के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद हुए हैं.

mathura police.
लॉकडाउन में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 10:02 PM IST

मथुरा: थाना वृंदावन पुलिस ने गुरुकुल विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि इन चोरों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही वो तीसरे चोर को भी गिरफ्तार कर लेगी.

दो शातिर चोर गिरफ्तार
वृंदावन क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोरों की पहचान कोसी थाना निवासी सागर और ग्वालियर हाल के पंचमुखी हनुमान मंदिर के परिक्रमा मार्ग निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है.

पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस अभी अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details