उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक के जरिए अवैध असलहों का फल-फूल रहा था बाजार, दो धरे गए - थाना हाईवे पुलिस

मथुरा में पुलिस और एसओजी ने दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सात तमंचे और 40 कारतूस बरामद किए हैं. यह फेसबुक पर तमंचे की फोटो डालकर मैसेंजर एप के जरिए असहला बेचा करते थे.

फेसबुक पर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले गिरफ्तार.
फेसबुक पर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले गिरफ्तार.

By

Published : Aug 8, 2021, 9:21 PM IST

मथुरा: थाना हाईवे पुलिस, एसओजी टीम (SOG Team) और सर्विलांस टीम ने फेसबुक के माध्यम से अवैध असलहों की बिक्री करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से अवैध असलहा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. ये गैंग काफी समय से फेसबुक के माध्यम से अवैध असलाहों की बिक्री करने में सक्रिय था. फेसबुक पर तमंचे की फोटो डालकर मैसेंजर एप के जरिए असहला बेचा करते थे.

फेसबुक पर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले गिरफ्तार.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अन्य जनपदों से अवैध असलहा लाकर मथुरा में सप्लाई किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. गैंग के सदस्य असलहों की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर ग्राहकों से संपर्क करते थे. फेसबुक मैसेंजर पर ही डील की जाती है. फेसबुक मैसेंजर एप के माध्यम से बात कर ये लोग अवैध असलाह और कारतूस अपने ग्राहकों को बेचकर मोटी कमाई करते थे. पुलिस के मुताबिक, भूरा सिंह और शिशुपाल की गिरफ्तारी की गई है. इनके कब्जे से 7 अवैध असलहा और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस गैंग के अन्य सदस्य असलहों की सप्लाई करते थे. इस बारे में भी अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं. उस पर भी पुलिस टीम काम कर रही है. बहुत जल्द ही ऐसे लोगों के विरुद्ध ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मानवता शर्मशार : कोविड संक्रमित के शव से जेवर चोरी, पुलिस कर रही जांच

हाथरस से एक तमंचा तीन हजार रुपये में खरीदते थे. उसके बाद पांच से छह हजार रुपये में बेच दिया करते थे. यह अलीगढ़ और हाथरस के अलावा आसपास के जनपदों और बाहर के जिलों में हथियारों की सप्लाई किया करते थे. अभी तक यह 50 से अधिक तमंचे बेच चुके हैं. दोनों से और भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अभी फरार गैंग के सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details