उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है.

मुठभेड़ में घायल बदमाश.

By

Published : Aug 8, 2019, 11:02 PM IST

मथुरा: घटना जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र तेहरा गांव के पास की है. जहां पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर.

पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, दूसरा फरार

क्या है पूरा मामला-

  • घटना जिले के के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र तेहरा गांव के पास की है.
  • जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
  • घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • दो माह पूर्व यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाशों ने विदेशी महिला के साथ लूटपाट की थी.
  • पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद किया है.

आपको बता दें 3 जून को विदेशी महिला नोएडा से आगरा ताजमहल देखने के लिए जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने विदेशी महिला से असलहे के बल पर पासपोर्ट वीजा मोबाइल यूएस डॉलर और यूरो लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने दो टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी.

विदेशी महिला के साथ लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. विदेशी महिला से लूटा हुआ सामान पासपोर्ट वीजा, स्मार्टफोन, यूएस डॉलर और यूरो भी बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, पकड़े गए शातिर बदमाश रविंद्र और धर्मेंद्र को संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा है. रविंद्र के एक साथी की भी तलाश की जा रही है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details