मथुरा:जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे पर लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिलने पर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक बाइक और उसके पार्ट सहित अवैध असलहा बरादम किया है. एक लुटेरे की गर्दन पर बने टैटू से लुटेरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.
यह लुटेरे यमुना एक्सप्रेस-वे पर हथियारों के बल पर लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. यह लुटेरे लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
दरअसल लंबे समय से यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार लूट और चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना नौहझील में विगत डेढ़ महीने से एक्सप्रेस-वे पर मोटरसाइकिल लूट और चोरी की घटनाएं प्रकाश में आई थीं.
गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वादी से बात करने पर यह बात भी जानकारी में आई थी कि लुटेरों में से एक की गर्दन पर स्टार शेप के तीन टैटू बने हुए हैं. मुकदमा पंजीकृत कर और टीम बनाकर लगातार उन लुटेरों के बारे में जानकारियां की जा रही थीं. नौहझील पुलिस को गुरुवार को इन लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. इसमें लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
बरामद हुईं कई बाइक
इसमें से मुख्य रूप से पवन ठाकुर, नरेश और वीरू इसके मेंबर हैं. इनके कब्जे से लूटी और चोरी की हुई जो मोटरसाइकिलें हैं उनके पार्ट्स रिकवर हुए हैं. इनके चेसिस नंबर मैच हो गए हैं. इसके अलावा दो ऐसी मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जिनका इनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है और कोई कागज नहीं है.
वादी की सूचना के आधार पर हुई शिनाख्त
वादी की ओर से मिली सूचना के अनुसार एक लुटेरे के गर्दन पर टैटू बने होने की जानकारी सामने आई थी. वैसा ही टैटू पवन की गर्दन पर पाया गया है. तीनों अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त किया गया असलहा भी बरामद हुआ है. इनके बारे में और जानकारी की जा रही है. अग्रिम कार्रवाई के साथ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.