उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पुलिस ने कसा IPL सट्टेबाजों पर शिकंजा, 5 गिरफ्तार

मुथरा जिले में आईपीएल सट्टेबाजी का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने सट्टेबाजों पर शिकंजा कसते हुए पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : May 4, 2019, 9:03 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में सट्टेबाज

मथुरा : नगर कोतवाली क्षेत्र मोती महल के पास पुलिस ने शुक्रवार देर रात आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मैच में सट्टा लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, 18 हजार रुपये, डायरी और पेन बरामद किया है.

जानकारी देते सीओ सिटी.

मथुरा में फल-फूल रहा आईपीएल सट्टेबाजों का कारोबार

  • मथुरा जिले में आईपीएल मैच में लाखों रुपये का सट्टा हर रोज लगाया जाता है.
  • आईपीएल की शुरुआत होते ही सट्टे का कारोबार तेजी के साथ यहां फलने-फूलने लगता है.
  • शुक्रवार देर रात मुखबरी की सूचना पर पुलिस को सट्टा लगाने वाले गिरोह का पता चला.
  • पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मोती महल के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार भूपेंद्र, कोमल, सतीश, धर्मेंद्र और बृजेश आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे.
  • पुलिस ने मौके से सट्टा लगाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
  • पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से पांच मोबाइल फोन, 18 हजार रुपये, डायरी और पेन बरामद किया है.
  • पुलिस ने सभी सट्टेबाजों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जिले में आईपीएल मैच का सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने मोती महल के पास कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और सट्टा लगाने के उपकरण बरामद किए हैं.

-विनय कुमार चौहान, सीओ सिटी


ABOUT THE AUTHOR

...view details