उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 से अधिक एटीएम उखाड़ने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे - एटीएम

मथुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एटीएम उखाड़ने वाले गैंग को दबोचा है. ये गैंग दिल्ली से लेकर दार्जिलिंग तक एटीएम लूटते थे. पुलिस ने शातिरों के पास से नगदी और हथियार भी बरामद किए हैं.

up news

By

Published : Mar 19, 2019, 10:18 AM IST

मथुरा : पुलिस ने कुछ दिन पहले वैकमेट फैक्ट्री के पास लगे एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग को दबोचा है. पुलिस के मुताबिक ये गैंग 50 से अधिक ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लूट की नगदी भी और हथियार बरामद हुए हैं.

शातिरों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


39 दिन पहले छाता स्थित वैकमेट फैक्ट्री के पास बने एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग के तीन शातिरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशंभरा शेरगढ़ के बीच पुलिया के पास गिरफ्तार किया. गैंग का लीडर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने पकड़े गए इन शातिरों से आठ लाख 97 हजार रुपए बरामद किए हैं, जबकि एटीएम को जब उखाड़कर ले जाया गया था उसमें 37 लाख 91 हजार 200 रुपए की नगदी रखी हुई थी.


पकड़े गया यह गैंग हरियाणा,राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग तक एटीएम उखाड़ने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बताया जा रहा है कि एटीएम उखाड़ने के बाद रास्ते में यह लोग तीन गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी को खाली रखते थे और बीच वाली गाड़ी में एटीएम का कैश रखा जाता था। आगे वाली गाड़ी का चालक पुलिस चेकिंग के दौरान दो बार डिपर का प्रयोग करता था जिससे पीछे वाले सावधान हो जाएं और वापस हो लेते थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि शातिर बदमाश अब तक 50 से अधिक एटीएम उखाड़ चुके हैं. इनका पूरा गैंग है जो इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देता है. गैंग के सदस्य इससे पहले पुलिस कस्टडी से फरार भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि इस गैंग को संरक्षण कौन देता है.


पुलिस ने नकदी के अलावा तीन तमंचा 10 कारतूस एक चोरी की इको कार एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले रस्सा, प्लास आदि बरामद किया है. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details