उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः घर में घुसकर महिला को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - गोली मारकर हत्या

यूपी के मथुरा में दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 25, 2019, 7:57 PM IST

मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 नवंबर की रात हुए हुए गोलीकांड में पुलिस ने एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते सचिन और मोनू भारद्वाज उसके पिता को जान से मारने की नीयत से गए थे. उसी दौरान उसकी साली आ गई तो बदमाश उसके ऊपर गोली चलाकर फरार हो गए थे. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

घर में घुसकर महिला को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सीओ अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र में 23-24 की रात सचिन और मोनू भारद्वाज प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की के पिता को मारने घर में घुसे थे. उसी दौरान उसकी साली सामने आ गई तो उसको गोली मारकर भाग गए थे. आज सचिन की गिरफ्तारी कर ली गई है. विधिक कार्रवाई करके इसे जेल भेजा जा रहा है. मोनू की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ेंः-मथुराः जहरीला पदार्थ खाने से गर्भवती महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details