उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

गर्मियों की छुट्टी होते ही श्रद्धालु अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करते हैं. लोगों की पहली पसंद मथुरा बनता है. यहां बांके बिहारी का फूलबंगला सबसे ज्यादा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.

गर्मियों की छुट्टी में मथुरा पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु.

By

Published : Apr 30, 2019, 6:41 PM IST

मथुरा : गर्मियों की छुट्टी होते ही लोग अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थलों पर घूमने की योजना बनाते हैं. इसलिए कान्हा की नगरी मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. गर्मियों की छुट्टी में श्रद्धालु धार्मिक स्थल पर ही दर्शन करने के लिए ज्यादातर आते हैं, जिसमें वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के मंदिरों में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं.

मथुरा में आएंगे लाखों श्रद्धालु.


आखिर क्यों खास है मथुरा

  • गर्मी के मौसम में मंदिरों में फूल बंगला भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है.
  • देश ही नहीं विदेशों से भी मंदिर में फूल बंगला सजाने के लिए फूल मंगाए जाते हैं.
  • वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुबह और शाम फूल बंगला सजाया जाता है.
  • 9 मई को सूरदास की जयंती पर मंदिर में कई फूल बंगले सजाए जाते हैं.
  • उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है, ताकि श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सके.

गर्मियों की छुट्टी होते ही श्रद्धालु अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करते हैं. लोगों की मथुरा पहली पसंद बनता है, गर्मियों के दिनों में मंदिरों में फूल बंगला सबसे ज्यादा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इसलिए तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग अपने सरकारी सोशल साइट पर प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है, क्योंकि पिछले साल मथुरा में श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ करोड़ आंकी गई थी. इस बार 2019 में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के मथुरा के मंदिरों में आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

-डीके शर्मा, पर्यटन अधिकारी, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details