मथुरा: वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 41 स्थित गौशाला नगर क्षेत्र में इन दिनों जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जलभराव से त्रस्त लोगों में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, गोशाला नगर क्षेत्र में सीवर लाइन चोक हो जाने के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
मथुरा: जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन - मथुरा समाचार
वृंदावन के वार्ड संख्या 41 में जलभराव से त्रस्त लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने काफी शिकायत किए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान न दिए जाने का आरोप भी लगाया.
जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन.
क्या है मामला
⦁ वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 41 में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
⦁ सीवर लाइन के चोक होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है.
⦁ जलभराव से त्रस्त लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.
⦁ लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
⦁ लोगों को जलभराव के चलते बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा है.
⦁ समस्या का जल्द समाधान न होने पर लोगों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.