मथुरा:धनगर समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने और तहसीलदार सदर को निलंबित करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रखा. इस दौरान धनगर समाज के लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी तहसीलदारों की हठधर्मिता के कारण जिले में धनगर समाज के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि तहसीलदार सदर पर जब तक कार्रवाई नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे.
राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने बताया कि धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र तहसीलदारों की हठधर्मिता के कारण नहीं बनाए जा रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश जारी कर दिए गए हैं. तहसीलदार सदर मथुरा नीरज शर्मा द्वारा हठधर्मिता के कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं. धनगर समाज के लोगों का अनिश्चितकालीन धरने का आज तीसरा दिन है. इस संबंध में जिलाधिकारी से कई बार वार्ता हुई थी. हमारी प्रमुख मांग है कि तहसीलदार सदर नीरज शर्मा को तत्काल निलंबित किया जाए. इसके बाद ही हम आगे कुछ बात करेंगे.