मथुराः एक माह पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को जिले के कोसीकला से आगरा पुलिस ने ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देने के आरोप में जिले सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक वर्ष पूर्व अक्टूबर में परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
दरअसल, कोसीकला के वार्ड नंबर 13 से जिले सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं. यह कोसीकला के कोट वन गांव के प्रधान भी रह चुके हैं. जिन्हें गुरुवार को आगरा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आरोप है कि उनके द्वारा ऑनलाइन आरटीओ टैक्स की फर्जी रसीद देकर धोखाधड़ी की गई है. बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में आगरा पुलिस द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया था. इसमें 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. अब उसमें जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह का नाम भी शामिल होता दिख रहा है.