उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा भारतीय युवा खेल संगठन

रविवार को मथुरा जिले में भारतीय युवा खेल संगठन की तरफ से जुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अन्दर छुपे हुए हुनर को निखारना है. इस प्रतियोगिता में करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया.

प्रतिभावान बच्चों को चुनकर आगे भेजेगा संस्थान

By

Published : Apr 22, 2019, 10:37 AM IST

मथुरा :जिले में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए भारतीय युवा खेल संगठन की ओर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह संगठन उन बच्चों के लिए काम करता है, जिन्हें गरीबी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने के कारण सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. भारतीय युवा खेल संगठन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवा कर ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है.

प्रतिभावान बच्चों को चुनकर आगे भेजेगा संस्थान

कैसा रहा आयोजन

  • रविवार को मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित रमनलाल शोरावाला गर्ल्स इंटर कॉलेज में जुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • इसका आयोजन अखिल भारतीय युवा खेल संगठन की ओर से किया गया.
  • मथुरा के विभिन्न एकेडमी से आए छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया.
  • प्रतियोगिता में करीब 100 बच्चों ने भाग लिया.
  • जो बच्चे इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें चुना जाएगा और बाहर खेलने के लिए भेजा जाएगा.


यह प्रतियोगिता हमलोग समय-समय पर कराते हैं. इससे गरीब और और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर छुपे हुनर को उभारने का काम किया जाता है. इस प्रतियोगिता के जरिए हम अच्छी प्रतिभाओं को चुनकर आगे भेजने का काम करेंगे.
-कमल सिंह, चीफ एडवाइजर, भारतीय युवा खेल संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details