उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी - पेटीएम से ठगी

राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद को व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का आफर आया. जिसके बाद उनसे एक लाख चौंसठ हजार रुपए ठगे गए. मामले में गुजरात के रहने वाले नामजद के खिलाफ वृंदावन पुलिस से शिकात की गई है.

पीड़ित

By

Published : Jul 7, 2019, 12:46 PM IST


मथुराः मामला वृंदावन कोतवाली इलाके के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र का है. पीड़ित जोधपुर, राजस्थान के निवासी हैं जो वृंदावन के राधा कृष्ण मडवा आश्रम में काफी समय से रह रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने खुद को फौजी बताकर व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर दिया. जिसकी कीमत 33 हजार रुपए बताई. पीड़ित ने हामी भर आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन जमा किए. जिसके बाद आरोपी ने कई बहानों से 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए अपने खाते में मंगा लिए.

पीड़ित राजेश्वरानंद

क्या है मामलाः
⦁ राजेश्वरानंद गुरु सुदेवानंद को व्हाट्सएप पर स्कूटी बेचने का ऑफर आया.
⦁ गुजरात के रहने वाले प्रफुल्ल भाई नाम के व्यक्ति ने स्कूटी बेचने का ऑफर दिया.
⦁ पीड़ित ने आरोपी के खाते में 7240 रुपए ऑनलाइन भेज दिए.
⦁ उसके बाद 3 से 6 जुलाई के बीच आरोपी ने किश्तोे में 1,64,240 रुपए पेटीएम के जरिए मगांए.
⦁ पूरी घटना के बाद पीड़ित को ना पैसे वापस मिले ना स्कूटी.
⦁ आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने वृंदावन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details