मथुरा:मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला प्रांशुक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही रहने वाले दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में 26 वर्षीय गीतम की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी. युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
गांव के एक युवक को बचाने गया था गीतम
मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला प्रांशुक गांव का रहने वाला गिरजेश अपना काम खत्म कर मथुरा से वापस अपने गांव आ रहा था. तभी उसने देखा कि शराब के ठेके के पास कुछ युवक उसके गांव के रहने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. उसने उन युवकों से युवक को बचाने का प्रयास किया. इससे गुस्साए दबंग युवकों ने गिरजेश के साथ मारपीट की. इसके बाद गिरजेश ने सारा घटनाक्रम अपने घर पर बताया. गिरजेश के परिजन गांव के ही रहने वाले दबंग युवकों के घर पर पहुंचे, जहां दबंग युवकों और उनके परिजनों ने गाली-गलौज कर गिरजेश और उनके परिजनों को डरा धमका कर लौटा दिया.
परिवारों में कहासुनी के कुछ समय बाद दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में गिरजेश के परिवार से गीतम के साथ पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान गीतम की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है.